दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि सरकार राष्ट्रीय राजधानी में सभी हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स में, खासकर टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट्स में इनक्यूबेशन सेंटर बनाएगी.
दक्षिण दिल्ली के इंद्रप्रस्थ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट्स (आईआईआईडी) में सिसोदिया ने कहा कि सरकार युवाओं को सिर्फ ऊंची तनख्वाह वाले इंजीनियर बनाने की बजाय टास्क मास्टर और समाधान सुझाने वाला बनाना चाहती है.
उन्होंने कहा कि देश में नई टेक्नोलॉजी के आविष्कार की सख्त जरूरत है ताकि टेक्नोलॉजी के लिए हमें दूसरे देशों पर निर्भर न रहना पड़े.
उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को बने-बनाए ढर्रे से परे जाकर सोचना चाहिए. उन्होंने कहा यह भी कहा कि हम अपने विचारों को लागू कराने के लिए कंपनियों से नई टेक्नोलॉजी की मांग कर रहे हैं लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो कंपनियां हमारे पास आईं वे दूसरे देशों में विकसित की गई टेक्नोलॉजी लेकर आई.