दिल्ली हाईकोर्ट ने एडमिशन प्रोसेस को लेकर दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज और हिंदू कॉलेज को नोटिस जारी कर 6 जुलाई तक जवाब देने का आदेश्ा दिया है.
नोटिस में कोर्ट ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने वाले स्टेट बोर्ड के साइंस सब्जेक्ट से 12वीं पास स्टूडेंट्स के नंबरों में 10 फीसदी की कटौती किए जाने को लेकर जवाब तलब किया है. कोर्ट ने यूनिवर्सिटी को यह बताने का आदेश दिया है कि नंबरों के आकलन में एकरूपता क्यों नहीं है?
सीबीएसई बोर्ड के अलावा कई बोर्ड से साइंस में 12वीं पास करने वाले स्टूडेंट्स के बेस्ट फोर के नंबरों में 10 फीसदी कटौती किए जाने के चलते बिहार, केरल, राजस्थान, बोर्ड के स्टूडेंट्स को एडमिशन नहीं मिल पा रहा है.
कोर्ट ने यह आदेश 10 फीसदी नंबरों की कटौती किए जाने के डीयू के फैसले को क्षेत्रवाद को बढ़ावा देते हुए इसे रद्द करने की मांग वाली याचिका पर दिया है.