दिल्ली यूनिवर्सिटी का हिंदू कॉलेज स्पोर्ट्स और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज का एडमिशन कोटा रद्द करके मुश्किल में फंस गया है. दिल्ली हाई कोर्ट ने इसके लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी और हिंदू कॉलेज को नोटिस भेज दिया है.
अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' में छपी खबर के मुताबिक, हिंदू कॉलेज ने छात्रों को अंडर ग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन के लिए स्पोर्ट्स और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज का कोटा रद्द कर दिया था, जिसके खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी.
याचिका में कहा गया था कि कॉलेज की गवर्निंग बॉडी कैसे यूनिवर्सिटी के नियमों को बदल सकती है. आपको बता दें, यूनिवर्सिटी के नियमों के मुताबिक स्पोर्ट्स और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज के छात्रों को 5 फीसदी कोटा दिया जाता है, जिसे हिंदू कॉलेज ने इस साल मानने से मना कर दिया था.
कॉलेज ने स्पोर्ट्स और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज के कोटे में एडमिशन ले चुके छात्रों से अपनी फीस वापस लेने का आदेश जारी किया है. हाई कोर्ट ने कॉलेज को दो हफ्ते में जवाब देने का निर्देश दिया है.