नेबरहुड क्राइटेरिया पर जहां एक ओर दिल्ली सरकार अड़ी नजर आ रही है, वहीं दिल्ली हाई कोर्ट केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव को लगातार खारीज कर रही है. दिल्ली हाई कोर्ट
की सिंगल बेंच द्वारा नेबरहुड क्राइटेरिया के नोटिफिकेशन पर स्टे लगाने के बाद अब हाई कोर्ट की डबल बेंच ने भी दिल्ली सरकार की अर्जी खारिज कर दी है.
नर्सरी एडमिशन: दिल्ली में 298 प्राइवेट स्कूलों में खत्म हुआ मैनेजमेंट कोटा
दिल्ली सरकार ने नेबरहुड क्राइटेरिया को स्टे करने के दिल्ली हाई कोर्ट के सिंगल बेंच के फैसले को चुनौती दी थी, जिसमें दिल्ली हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने दिल्ली सरकार के
उस नोटिफिकशन को स्टे कर दिया था. इसमें दिल्ली सरकार ने नर्सरी एडमिशन के लिए नेबरहुड क्राइटेरिया तय किया था. हाई कोर्ट की चीफ जस्टिस जी. रोहिणी की अगुवाई वाली
बेंच ने दिल्ली सरकार की यह अर्जी खारिज कर दी.
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिले से भी मुश्किल है दिल्ली के नर्सरी स्कूलों में दाखिला?
अदालत ने कहा कि सरकार का यह फैसला मनमाना, भेदभाव पूर्ण और असंवैधानिक है.
दिल्ली सरकार के इस नोटिफिकेशन को 298 प्राइवेट स्कूलों ने चुनौती दी है.
नर्सरी एडमिशन: अब 31 जनवरी तक भर सकेंगे फॉर्म
बता दें कि सरकार के नोटिफिकेशन में कहा गया था कि डीडीए ने जिन प्राइवेट स्कूलों को जमीन अलॉट किया है, उन्हें नेबरहुड क्राइटेरिया के तहत दाखिला देना होगा. दिल्ली हाई कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि दिल्ली सरकार का डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन सीधे या परोक्ष रूप से ऐसा नहीं कर सकता.