scorecardresearch
 

मुखर्जी नगर कोचिंग में आग की घटना से छात्र नाराज़, दिल्‍ली सरकार के खिलाफ आज करेंगे प्रदर्शन

छात्र आज 27 जून को दिल्‍ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. स्‍टूडेंट्स सुबह 12 बजे मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन करेंगे. छात्रों का कहना है कि ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए सरकार का समय से चेत जाना बेहद जरूरी है.

Advertisement
X
Mukherjee Nagar Fire Incident (File Photo)
Mukherjee Nagar Fire Incident (File Photo)

दिल्‍ली के मुखर्जी नगर कोचिंग मंड़ी में बीते दिनों एक कोचिंग सेंटर में लगी आग ने छात्रों की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिए हैं. कोचिंग सेंटर्स की तंग गलियों में ऐसी घटनाएं बड़ी हादसों में बदल सकती हैं. मुखर्जी नगर कोचिंग में लगी आग से किसी छात्र की जान तो नहीं गई, मगर रस्‍सी के सहारे ऊपरी मंजिल से जान बचाकर उतर रहे कई छात्र घायल जरूर हो गए थे. अब छात्र दिल्‍ली सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाकर विरोध कर रहे हैं.

Advertisement

छात्र आज 27 जून को दिल्‍ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. स्‍टूडेंट्स सुबह 12 बजे मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन करेंगे. छात्रों का कहना है कि ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए सरकार का समय से चेत जाना बेहद जरूरी है.

क्‍या हैं छात्रों की मांगें
1. कोचिंग संस्‍थानों के नियमन के लिए बोर्ड गठित करने का विधेयक विधानसभा में पेश किया जाए.
2. छात्र हितों के लिए दिल्‍ली में किराया नियंत्रण अधिनियम पूरी तरह से लागू किया जाए.
3. दिल्‍ली में फायर सेफ्टी नियमों का उल्‍लंघन करने वाले कोचिंग संस्‍थाओं पर कार्रवाई हो.
4. मुखर्जी नगर स्थित कोचिंग आग हादसे में, घायल छात्रों को मुआवजा मिले.

अपनी मांगों के साथ छात्र आज दोपहर 12 बजे सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन करेंगे. बता दें कि दिल्‍ली का मुखर्जी नगर इलाका कोचिंग हब कहा जाता है जहां प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, SSC, रेलवे जैसे एग्‍जाम्‍स की तैयारी के लिए हजारों स्‍टूडेंट्स रहते हैं और पढ़ाई करते हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement