scorecardresearch
 

JNU, DU की छात्राओं को सेल्‍फ डिफेंस सिखाएगी दिल्‍ली पुलिस

दिल्‍ली पुलिस जल्‍द ही एक ऐसा प्रोग्राम चलाने जा रही है जिसमें वह जेएनयू, डीयू और प्राइवेट स्‍कूलों की छात्राओं को सेल्‍फ डिफेंस सिखाएगी.

Advertisement
X
सेल्‍फ डिफेंस प्रोग्राम
सेल्‍फ डिफेंस प्रोग्राम

Advertisement

छात्राओं को सेल्‍फ डिफेंस सिखाने के लिए दिल्‍ली पुलिस जल्‍द ही सेल्‍फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाएगी. ये प्रोग्राम जवाहरलाल नेहरू विश्‍वविद्यालय, दिल्‍ली यूनिवर्सिटी और कुछ पाब्लिक स्‍कूल की छात्राओं के लिए होगा. इसके लिए 6 हजार से अधिक छात्राओं ने अब तक रजिस्‍ट्रेशन कराया है.

पॉर्न रोकने के लिए स्कूल बसों में लगेगा इंटरनेट जैमर

ये प्रोग्राम 24 दिसंबर से 10 जनवरी के बीच चलाया जाएगा. सूत्रों का कहना है कि इस प्रोग्राम का उद्देश्‍य ना केवल महिलाओं को सेल्‍फ डिफेंस सिखाना है बल्कि छात्राओं और पुलिस के बीच रिश्‍तों को बेहतर बनाना भी है.

IIT खड़गपुर: फीस बढ़ोत्‍तरी पर छात्रों का प्रदर्शन, भूख हड़ताल शुरू

स्‍पेशल कमिश्‍नर ऑफ पुलिस (स्‍पेशल पुलिस यूनिट फॉर वूमन एंड चिल्‍ड्रन) सुंदरी नंदा ने एक अखबार को दिए इंटरव्‍यू में कहा, 'यह आवश्‍यक है कि जो महिलाएं पब्लिक ट्रांसपोर्ट में अकेले सफर करती हैं या अकेले ट्रेवल करती हैं उन्‍हें सेल्‍फ डिफेंस आना चाहिए.'

Advertisement

10वीं बोर्ड पर आया फैसला, ये 5 प्‍वाइंट्स कर देंगे हर कन्‍फ्यूजन दूर

गौरतलब है कि इस प्रोग्राम के पहले दो दिनों में वॉर्म अप एक्‍सरसाइज कराई जाएंगी. फिर छात्राओं को यह तकनीक सिखाई जाएगी कि वे किस तरह किताबों, बैग, हेयरबैंड, क्लिप आदि का प्रयोग इमरजेंसी में सेल्‍फ डिफेंस के लिए कर सकती हैं.

Advertisement
Advertisement