scorecardresearch
 

स्कूल में एक भी Corona का केस मिले तो उसे फौरन बंद करें, Delhi सरकार की गाइडलाइन

दिल्ली के स्कूलों के लिए राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. गाइडलाइन के मुताबिक अगर एक भी कोरोना पॉजिटिव मामला मिले तो उस स्कूल या फिर विंग को तुरंत बंद कर दिया जाए.

Advertisement
X
दिल्ली सरकार की स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन
दिल्ली सरकार की स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली में बढ़ने लगे हैं कोरोना मामले
  • चार-पांच स्कूलों में भी मिले संक्रमित

दिल्ली में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं. स्कूल में भी कुछ बच्चे कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. अब इस बीच दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिए नई गाइ़डलाइन जारी की है. गाइडलाइन के मुताबिक अगर स्कूल में एक भी कोरोना मामला मिले तो स्कूल को बंद कर दिया जाए, या फिर उस विंग को बंद करने की तैयारी रहे.

Advertisement

जारी गाइडलाइन के मुताबिक अगर स्कूल में कोई भी कोरोना पॉजिटिव मामला मिले तो तुरंत DoE को इसकी जानकारी देनी होगी. वहीं स्कूल की उस विंग या फिर पूरे स्कूल को भी फौरन बंद करना होगा. जोर देकर कहा गया है कि स्कूल में छात्रों और शिक्षकों को मास्क पहनना होगा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, नियमित रूप से हाथ धोने होंगे और कोरोना को लेकर जागरूकता फैलानी होगी. वैसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा है कि जरूरत पड़ने पर स्कूलों के लिए अलग से SOP जारी की जा सकती है.

अब जानकारी के लिए बता दें कि अभी दिल्ली में कोरोना के मामले फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. स्थिति ऐसी है कि एक दिन में ही मामले दोगुने से भी ज्यादा दर्ज किए जा रहे हैं. कल राजधानी में कोरोना के 299 मामले सामने आए थे. इस सब के अलावा कुछ स्कूलों में भी कोरोना ने फिर अपनी दस्तक दी थी. इसी वजह से अब आज दिल्ली सरकार की तरफ से स्कूलों के लिए ये गाइडलाइन जारी की गई है.

Advertisement

वैसे इस समय दिल्ली के अलावा दूसरे कुछ राज्यों में भी कोरोना मामले बढ़ने लगे हैं. दिल्ली-एनसीआर में भी मामलों में बढोतरी देखने को मिली है. अभी के लिए सरकार पैनिक ना करने की नसीहत दे रही है. कहा जा रहा है कि चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. लेकिन सरकार की इस नसीहत के बीच कोरोना के नए सबवैरिएंट ने सभी को परेशान कर दिया है. ओमिक्रॉन का ही सबवैरिएंट माने जाने वाला X तेजी से फैलने की क्षमता रखता है. अभी तक मुंबई और गुजरात में इस वैरिएंट के मामले सामने आ चुके हैं. सरकार के मुताबिक स्थिति पर उनकी पैनी नजर बनी हुई है.

Advertisement
Advertisement