दिल्ली में फीस बढ़ोतरी बड़ा मुद्दा बन गया है. दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ाई गई है जिस वजह से बच्चों के माता-पिता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बारे में जब मनीष सिसोदिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमने दो साल तक स्कूलों को फीस बढ़ाने के इजाज़त नहीं दी, स्कूल के खातों को ऑडिट कर ही मामूली 2 से 3% फीस ही बढ़ाने की इजाज़त दी है. फिर भी कोई स्कूल मनमानी करता है और पेरेंट्स शिकायत करते हैं तो कार्रवाई की जाएगी.
वैसे अभी दिल्ली में कोरोना के मामले फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. बुधवार को एक दिन में कोरोना मामले दोगुने से भी ज्यादा बढ़ गए थे. कुल 299 मामले दर्ज किए गए थे. अब इन बढ़ते मामलों पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बयान दिया है. उनके मुताबिक मामले जरूर बढ़े हैं, लेकिन चिंता का विषय नहीं है.
वे कहते हैं कि ये सच है कि दिल्ली में पिछले दिनों में कोरोना मामले बढ़े हैं. लेकिन अस्पताल में ज्यादा मरीज भर्ती नहीं हो रहे हैं, पैनिक करने की कोई जरूरत नहीं है. वैसे इस समय दिल्ली के स्कूलों में भी कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं. कुछ बच्चे और शिक्षक पॉजिटिव पाए गए हैं. इस पर सिसोदिया कहते हैं कि स्कूल में ज्यादा मामले दर्ज नहीं किए गए हैं. सिर्फ चार से पांच स्कूलों में कुछ मामले देखने को मिले हैं. कुछ ऐसे भी छात्र पॉजिटिव निकले हैं जो स्कूल नहीं जा रहे थे.
सिसोदिया के मुताबिक जल्द ही दिल्ली के स्कूलों के लिए अलग गाइडलाइन जारी की जाएगी. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सभी स्कूलों के लिए कुछ दिशा-निर्देश तय किए जाएंगे.