scorecardresearch
 

दिल्ली में स्कूल की मनमानी, फीस नहीं दी तो 5 घंटे तक 59 बच्चियों को बनाया बंधक

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक स्कूल में 59 बच्चियों को इसलिए बेसमेंट में बंद कर दिया गया, क्योंकि उनके पैरेंट्स ने फीस जमा नहीं की थी.

Advertisement
X
फोटो साभार- ईशा गुप्ता
फोटो साभार- ईशा गुप्ता

Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां एक स्कूल में 59 बच्चियों को इसलिए बेसमेंट में बंद कर दिया गया क्योंकि उनके पैरेंट्स ने फीस जमा नहीं की थी.

दिल्ली के चांदनी चौक इलाके के राबिया गर्ल्स पब्लिक स्कूल पर आरोप है कि इसने फीस नहीं जमा किए जाने पर करीब 59 बच्चियों को 4.5 से 5 घंटे तक स्कूल के बेसमेंट में बंद रखा था.

सरकार और आयोग ने मांगी रिपोर्ट

मामला बढ़ता देख दिल्ली सरकार हरकत में आ गई और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी है. साथ ही केजरीवाल ने सचिव और शिक्षा निदेशक को सभी जानकारी के साथ बुलाया.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा निदेशक और शिक्षा सचिव के साथ दिल्ली सचिवालय में तमाम तथ्यों के साथ मुलाकात की. वहीं दिल्ली महिला आयोग ने बल्लीमारान स्थित इस स्कूल में बच्चों को बंद करने की मीडिया रिपोर्ट पर संज्ञान लिया और दिल्ली पुलिस और शिक्षा विभाग को नोटिस थमा दिया.

Advertisement

घटना सामने आने के बाद डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि वो गुरुवार की सुबह मुख्यमंत्री केजरीवाल के साथ राबिया पब्लिक स्कूल का दौरा करेंगे. जहां बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों से पूरे मसले पर बातचीत की जाएगी.

सिसोदिया ने कहा कि यह एक हैरान करने वाला मामला है जबकि छोटे-छोटे बच्चों से फीस भी नहीं मांगनी चाहिए. यह एक अमानवीय घटना है.

इस बीच दिल्ली महिला आयोग ने पूरे प्रकरण पर दिल्ली पुलिस और शिक्षा विभाग को नोटिस जारी किया है. आयोग ने पुलिस और शिक्षा विभाग से घटना से संबंधित सारे तथ्य और उनके द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी है. संबंधित विभागों से 17 जुलाई तक अपना जवाब दाखिल करने को कहा गया है.

भड़के अभिभावक

रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिभावकों का आरोप है कि छात्राओं को सुबह 7.30 बजे से ही स्कूल के बेसमेंट में रखा गया था. छुट्टी के समय जब बच्चियां बाहर नहीं निकलीं तो अभिभावकों को इसकी जानकारी मिली. पैरेंट्स ने ये भी आरोप लगाया है कि बच्चों को पांच घंटों तक कुछ खाने-पीने को भी नहीं दिया गया.

अभिवावकों की ओर से हंगामा किए जाने के बाद उन्हें बताया गया कि बच्चों को बेसमेंट में बंद कर दिया गया है और उनकी अनुपस्थिति मार्क कर दी गई है क्योंकि स्कूल मैनेजमेंट को उनकी फीस प्राप्त नहीं हुई थी.

Advertisement
मदरसे ने बिंदी लगाने पर लड़की को निकाला, पिता की फेसबुक पोस्ट वायरल

वहीं कई पैरेंट्स का कहना है कि उन्होंने फीस जमा कर दी है. हालांकि स्कूल प्रबंधन इससे इंकार कर रहा है और उनका कहना है कि स्कूल के डेटाबेस में यह जानकारी उपलब्ध नहीं है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. दिल्ली पुलिस ने स्कूल फीस का भुगतान नहीं करने पर केजी के छात्रों को बेसमेंट में बंद करने को लेकर एक स्कूल के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

टीचर बना बस ड्राइवर, बच्चों के खातिर कर रहा ये कमाल का काम

वहीं मामले को बढ़ता देख स्कूल प्रिंसिपल ने आरोपों का खंडन किया. प्रिंसिपल का कहना है कि बेसमेंट सजा देने का स्थान नहीं है और यह एक एक्टिविटी रूम है जहां बच्चे खेलते हैं और उन्हें म्यूजिक सिखाया जाता है. यह एक क्लासरूम की तरह ही है.

Advertisement
Advertisement