दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि प्रदूषण के कारण दिल्ली में लागू होने वाले सम-विषम फॉर्मूले को देखते हुए सरकार 1 से 15 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने पर विचार कर रही है.
स्कूल बंद करने के पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि सरकार स्कूलों से सार्वजिनक परिवहन को बेहतर बनाने के लिए 2000 गाड़ियां ले रही है इसलिए यह निर्णय लिया जा सकता है.
दिल्ली सरकार उन लोगों पर फाइन लगाने के बारे में भी सोच रही है जो सम-विषम फॉर्मूले को नहीं मानेंगे. फाइन के तौर पर 2000 रुपया लिया जाएगा. फाइन मोटर व्हिकल एक्ट के सेक्शन 115 के अनुसार लगाया जाएगा.