दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) में पीएचडी के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. पीएचडी के लिए 6 जून तक आवेदन किए जा सकेंगे.
विश्वविद्यालय की इंजीनियरिंग, साइंस, ह्युमैनिटीज और मैनेजमेंट शाखाओं के 12 विभाग पीएचडी कराते हैं. ये विभाग एप्लाइड फिजिक्स, मैनेजमेंट, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, एप्लाइड कैमिस्ट्री, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, ह्युमैनिटीज, बायोटेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, एन्वॉयरमेंट इंजीनियरिंग और एप्लाइड मैथेमेटिक्स हैं.
महत्वपूर्ण तारीख:
15 जून को योग्य उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी.
26 जून को प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा और उसी शाम को वेबसाइट पर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.
27 और 28 जून को इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा.
29 जून को दाखिले के योग्य उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी, जिन्हें 3 जुलाई तक अपना प्रवेश लेना होगा.