दिल्ली विश्वविद्यालय ने दाखिले के लिए दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी. कैंपस के पॉपुलर कॉलेजों में कट ऑफ में मामूली गिरावट आई है जबकि ऑफ कैंपस कॉलेजों में करीब 5 फीसदी तक कटऑफ डाउन गई है.
एसआरसीसी ने बीकॉम ऑनर्स की कट ऑफ में सिर्फ 0.5 फीसदी की कमी की है. यहां पहली लिस्ट में बीकॉम ऑनर्स के लिए 98 फीसदी अंक मांगे गए थे लेकिन दूसरी कट ऑफ में 97.5 फीसदी अंक मांगे गए हैं. इसके अलावा अब बीए इकोनॉमिक्स ऑनर्स में दाखिले के लिए 97.75 फीसदी अंक चाहिए जबकि पहली कट ऑफ में 98.25 फीसदी कट ऑफ रखी गई थी.
किरोड़ीमल कॉलेज ने बीए संस्कृत ऑनर्स और हिस्ट्री ऑनर्स की कट ऑफ नहीं निकाली है यानी इन कोर्सेज की सीटें फुल हो गई हैं. डीयू के नॉर्थ कैंपस में स्थित प्रतिष्ठित कॉलेज में अब प्रोग्राम के लिए मार्क्स की जरूरत होगी जो है:
बीए प्रोग्राम के लिए 95 फीसदी
बीए इंग्लिश ऑनर्स के लिए 96 फीसदी
बीए पॉलिटिकल साइंस के लिए 95.5 फीसदी
बीए इकोनॉमिक्स ऑनर्स के लिए 97.5 फीसदी
बीकॉम ऑनर्स के लिए 97 फीसदी
बीकॉम के लिए 96.25 फीसदी
बीएससी फिजिक्स ऑनर्स के लिए 96 फीसदी मार्क्स
पहली लिस्ट में रामजस कॉलेज के बीकॉम ऑनर्स की कट ऑफ 99.25 फीसदी तक पहुंच गई थी. अब दूसरी लिस्ट में यह गिरकर 97.75 फीसदी पर आ गई है. यहां बीए प्रोग्राम के लिए 94 फीसदी, बीए इकोनॉमिक्स ऑनर्स - 97.5, बीए इंग्लिश ऑनर्स - 96.5, बीए पॉलिटिकल साइंस - 97, बीए हिंदी ऑनर्स - 90, बीकॉ़म - 97.25, बीएससी केमिस्ट्री - 96.66, बीएससी फिजिक्स - 96.66 फीसदी कट ऑफ है.
एलएसआर में हिंदी ऑनर्स और सोशोलॉजी ऑनर्स के एडमिशन बंद हो गए हैं. यहां अन्य कोर्सेज की कटऑफ लिस्ट इस प्रकार है:
बीकॉम ऑनर्स - 97.50 फीसदी
बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स- 97.50 फीसदी
बीए ऑनर्स इंग्लिश- 97.50
बीएस ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस- 97.25
बीए ऑनर्स हिस्ट्री- 96.75
बीए ऑनर्स जर्नलिज्म- 97.25
बीए प्रोग्राम- 96.75
बीए ऑनर्स फिलॉस्फी- 93 फीसदी
जिन स्टूडेंट्स का नाम पहली लिस्ट में आया था, लेकिन वो किसी वजह से एडमिशन नहीं ले सके, तो उन्हें भी दूसरी कट ऑफ में एडमिशन लेने का अवसर मिलेगा. लेकिन ऐसे छात्र यह पहले सुनिश्चित कर लें कि जिस कॉलेज में एडमिशन लेने जा रहे हैं वहां सीट खाली हो. तीसरी कटऑफ 11 जुलाई को आएगी.