scorecardresearch
 

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी की तीसरी कट ऑफ लिस्ट

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी तीसरी कटऑफ के अनुसार बी. कॉम और इकोनॉमिक्स ऑनर्स जैसे पसंदीदा पाठ्यक्रमों में अब भी एडमिशन लेने का मौका बना हुआ है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी तीसरी कटऑफ के अनुसार बी. कॉम और इकोनॉमिक्स ऑनर्स जैसे पसंदीदा पाठ्यक्रमों में अब भी एडमिशन लेने का मौका बना हुआ है.

Advertisement

जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज, एसजीएनडी खालसा, एसजीटीबी खालसा और श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स सहित चार कॉलेजों ने दिल्ली उच्च न्यायालय के उन्हें अल्पसंख्यक दर्जा दिए जाने को ध्यान में रखते हुए अपनी तीसरी कटऑफ सूची जारी नहीं की.

श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने इकोनॉमिक्स ऑनर्स के लिए अपनी कटऑफ 97.75 प्रतिशत से 0.375 प्रतिशत की कमी के साथ 97.375 प्रतिशत जारी की है. दौलत राम कॉलेज ने भी इकोनॉमिक्स ऑनर्स के लिए अपनी कटऑफ 95.5 प्रतिशत, इंग्लिश ऑनर्स के लिए 94 प्रतिशत और बी. कॉम के लिए 95 प्रतिशत रखी है. विश्वविद्यालय के दिशानिर्देशों के अनुसार छात्रों को दाखिला से संबंधी अपनी औपचारिकताएं सात जुलाई तक पूरी करने की जरूरत है और अगली कटऑफ की घोषणा 9 जुलाई को होगी.

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement