दिल्ली विश्वविद्यालय में आवेदन को लेकर कई बदलाव किए हैं. जिसमें ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन दाखिला होना शामिल है.
1. दिल्ली विश्वविद्यालय में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी होगा. डीयू की दाखिला कमेटी ने अपने पहले ऑनलाइन आवेदन नहीं किए जाने का फैसला किया था.
2. ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पांच (12 जून से 16 जून) दिन होगा और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 28 मई से 16 मई तक होंगे.
3. ग्रेजुएट कोर्स के लिए 24 मई तक होने वाले दाखिले की तारीख बढ़ाकर 28 मई कर दी गई है.
4. अब विश्वविद्यालय में नहीं बल्कि पहले की तरह कॉलेज में फीस जमा होगी. प्रत्येक कॉलेज कटऑफ के बाद ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से फीस लेगा.
आपको बता दें कि यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने देश के तमाम केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए दाखिले की नई गाइडलाइंस जारी की थी. इनमें कहा गया था कि वे दाखिला प्रकिया के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था लागू करें. इसके बाद डीयू और जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी आवेदन के नियमों में बदलाव कर दिया था.