Delhi University ने 7वीं कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है. इकोनॉमिक्स, इंग्लिश और बी.कॉम जैसे ऑनर्स कोर्स में अब भी कई सीटें खाली हैं. आत्माराम धर्म कॉलेज, कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज, हिन्दू कॉलेज और इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमेन में इकोनोमिक्स (Hons) की सीटें मौजूद हैं. वहीं ARSD, सीवीसी, दौलत राम और कालिंदी कॉलेज में BCom (Hons) कोर्स में एडमिशन ओपन है.
कारगिल युद्ध: जीत के लिए वाजपेयी ने कराई थी इस मंदिर में पूजा
अधिकारियों की मानें तो 6वीं कटऑफ लिस्ट के बाद डीयू की 55,000 सीटें भर चुकी हैं. हालांकि कुछ कॉलेजों में जनरल कैटगरी की अब कुछ सीटें खाली हैं. इसलिए 7वीं कटऑफ में जारी की जा रही हैं. इंग्लिश ऑनर्स के लिए 20 कॉलेजों में एडमिशन अब भी खुला हुआ है. जैसे कि SGTB खालसा और विवेकानंद कॉलेज में इंग्लिश ऑनर्स की सीटें मौजूद हैं.
12 साल पहले ही PAK ने रची थी कारगिल जंग की साजिश, इस डर से हटा था पीछे
सातवीं कटऑफ सूची के तहत गुरुवार और शुक्रवार को एडमिशन होगा. डीयू के रजिस्ट्रार ने अपने स्टेटमेंट में यह बताया है. हंसराज कॉलेज में जनरल कैटगरी में एडमिशन बंद हो चुका है. सिर्फ बीए प्रोग्राम में ही एडमिशन ओपन है, जिसके लिए 91.5 प्रतिशत कटऑफ है.
शिक्षा मित्रों को राहत नहीं, SC ने सहायक शिक्षक मानने से किया इनकार
हिन्दू कॉलेज में इकोनोमिक्स, हिन्दी और इतिहास में सीटें हैं. वहीं किरोरी मल कॉलेज में BSc Physics में 95.66% कटऑफ के साथ सीट खाली है. Lady Shri Ram College में पॉलिटिकल साइंस और Statistics में सीटें हैं. जबकि Miranda House में सिर्फ हिन्दी कोर्स में एडमिशन अब मिल सकता है.