scorecardresearch
 

डीयू में सबसे ज्यादा अंग्रेजी पढ़ना चाहते हैं स्टूडेंट्स

दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए अब तक कुल 291817 स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किया है.

Advertisement
X
IIT Building
IIT Building

दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए अब तक कुल 291817 स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन या ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किया है.

Advertisement

कुल रजिस्ट्रेशन करने वालों की संख्या:

कुल आवेदन करने वालों की संख्या

291817

कुल आवेदन करने वाली लड़कियां

122020

कुल आवेदन करने वाले लड़के

169731

अन्य

66

यूनिवर्सिटी का अंग्रेजी विषय स्टूडेंट्स के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स ने अंग्रेजी ऑनर्स के लिए रजिस्ट्रेशन किया है.

सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन किए गए विषय:

सबसे ज्यादा आवेदन किए गए विषय

कुल आवेदन करने वालों की संख्या

बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी

90331

बीकॉम

71505

बीकॉम (ऑनर्स)

68866

बीएससी (ऑनर्स) केमिस्ट्री

66987

बीएससी (ऑनर्स) गणित

66586

बीएससी (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स

63264

बीएससी (ऑनर्स) फिजिक्स

62585

बीए (ऑनर्स) पॉलटिकल साइंस

56408

बीएससी (ऑनर्स) कंप्यूटर साइंस

50317

बीए (ऑनर्स) इतिहास

47088


सीबीएसई बोर्ड के स्टूडेंट्स ने सबसे ज्यादा एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया हैं. इसके बाद आईएससी बोर्ड के स्टूडेंट्स है. 2015 में इंटरमीडिएट पास करने वाले स्टूडेंट्स ने सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन किया है.
बोर्ड के हिसाब से रजिस्ट्रेशन करने वालों की संख्या:


बोर्ड का नाम

Advertisement

आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या

सीबीएसई (CBSE)

218872

आईएससी(ISC)

8311

उत्तर प्रदेश

8293

बिहार

12705

हरियाणा

3332

राजस्थान

26693

ऑपन स्कूल

3763

अन्य

9846

कुल संख्या

29185


                                                                                       

 


 

Advertisement
Advertisement