दिल्ली यूनिवर्सिटी में 2015-16 सत्र के एडमिशन के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. यूनिवर्सिटी ने एडमिशन प्रोसेस में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं.
यूनिवर्सिटी में ऑपन डेज की शुरुआत 21 मई से की जाएगी, जो 30 मई तक चलेगा. एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स 28 मई से 15 जून तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 5 जून से 15 जून तक चलेगा. यूनिवर्सिटी एडमिशन के लिए पहली कट ऑफ 25 जून को जारी करेगी. नॉन कॉलेजिएट के PG कोर्सेज में 22 जून से एडमिशन शुरू
कुल 7 कटऑफ लिस्ट आएंगी. हर लिस्ट के बाद एक दिन का गैप होगा. उसके बाद एडमिशन फीस जमा करने के लिए तीन वर्किंग डेज का समय मिलेगा.
वहीं, बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (बीएमएस), बीबीए के फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट एनालिसिस और बिजनेस इकनोमिक्स में एडमिशन के लिए एंट्रेस टेस्ट होगा. टेस्ट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 20 मई से शुरू होगा और 5 जून तक आवेदन किया जा सकेगा.
स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) में ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए एडमिशन जून के पहले सप्ताह में होगा.