दिल्ली यूनिवर्सिटी में सेशन 2015-16 में एडमिशन के लिए कटऑफ पर सहमति बन गई है. ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए जनरल कैटगरी के लिए 8 कटऑफ लिस्ट आएगी. यह प्रपोजल डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर कमिटी की ओर से तैयार किया गया है.
डीयू में एडमिशन प्रक्रिया की शुरुआत जून के पहले सप्ताह में हो सकती है. इस बार स्पोर्ट्स कोटे में आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स के लिए भी यूनिफॉर्म शेड्यूल लागू होगा. अन्य कोर्सेज के साथ ही स्पोर्ट्स कोटे के लिए एडमिशन प्रोसेस शुरू होगा.
सूत्रों के अनुसार, यूनिवर्सिटी में हर अगली कटऑफ आने से पहले एक दिन का समय दिया जाएगा. इस बीच यूनिवर्सिटी के कॉलेज कटऑफ तय करेंगे.