scorecardresearch
 

DU: दूसरी कटऑफ लिस्ट के बाद हुए 26000 से ज्यादा एडमिशन

जानें- कब आएगी तीसरी कटऑफ?

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

दिल्ली यूनिवर्सिटी की दूसरी कट-ऑफ लिस्ट आने के बाद  करीब 26,000 छात्रों ने डीयू में दाखिला ले लिया है. दूसरी कटऑफ के बाद एडमिशन के आखिरी दिन 4003 छात्रों ने दाखिला लिया, जबकि आखिरी दिन 150 दाखिले कैंसल कर दिए गए. दूसरी कटऑफ जारी होने के 2 दिन में 10000 दाखिले हुए. वहीं पहली और दूसरी कटऑफ में 56,000 सीट में से कुल 26,291 दाखिले हुए हैं.

आपको बता दें, दिल्ली यूनिवर्सिटी के पहली कटऑफ 19 जून को जारी कर दी गई थी. जिसके बाद दाखिले की प्रक्रिया 20 से 21 जून तक चली. इस साल पहली कटऑफ आने के बाद डीयू के विभिन्न कॉलेजों में 11,000 से ज्यादा छात्रों ने दाखिला लिया था. यह संख्या पिछले साल की तुलना में करीब छह गुना ज्यादा है.

DU: यहां पहली कट-ऑफ में सभी सीटें फुल, कहीं हुए 70% एडमिशन

Advertisement

पहली कटऑफ में फुल हुई सीटें

इस बार पहली कट-ऑफ लिस्ट में ही नॉर्थ कैंपस की टॉप कॉलेजों में टॉप कोर्स की 70 फीसदी सीटें भर चुकी थी. वहीं दूसरी कटऑफ 24 जून को जारी कर दी गई थी. बता दें, यूनिवर्सिटी के सभी बड़े कॉलेजों में पॉपुलर कोर्सेज के लिए एडमिशन बंद हो गए थे. अब देखना ये है की तीसरी कटऑफ में छात्रों को किन कोर्सेज में एडमिशन मिल पाता है.

8 जुलाई को होगा CBSE UGC NET 2018 का आयोजन, जानें- परीक्षा से जुड़ी हर बात

कब आएगी तीसरी कटऑफ

डीयू की तीसरी कटऑफल का ऐलान 30 जून को होगा. जिसके बाद दाखिले की प्रक्रिया 3 जुलाई तक चलेगी. सुबह के कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया सुबह 9:30 से 1:30 बजे तक चलेगी और शाम के कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया शाम 4 से 7 बजे तक चलेगी. वहीं फीस छात्रों को यूजी पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन भरनी होगी.

Advertisement
Advertisement