दिल्ली यूनिवर्सिटी के एडमिशन में इस बार देरी हो सकती है. एडमिशन कमेटी की ओर से एडमिशन शेड्यूल में बदलाव करने के लिए गुरुवार को एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई थी.
मीटिंग की डिटेल्स:
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की तारीख 22 जून तक बढ़ सकती है
एडमिशन प्रक्रिया की शुरुआत 30 जून से होगी
बता दें कि वाइस चांसलर ने अभी तक बदले हुए शेड्यूल को मंजूरी नहीं दी है. शेड्यूल में बदलाव करने की बात OBC कैंडिडेट्स को इनकम सर्टिफिकेट अपडेट करने में आ रही परेशानियों को देखते हुए उठाया गया है. मीटिंग में सेंट स्टीफंस का मुद्दा भी उठाया गया है. दरअसल सेंट स्टीफंस यूनिवर्सिटी के शेड्यूल को फॉलो नहीं कर रहा है. वहीं, कॉलेज ने स्पोर्ट्स-कोटा एडमिशन में सेंट्रल ट्रायल्स से भी इंकार कर दिया है.
रजिस्ट्रेशन की जानकारी:
यूनिवर्सिटी को अब तक 1,84 लाख स्टूडेंट्स का आवेदन अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए मिल चुका है.
3 लाख से ज्यादा उम्मीदवार अभी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में हैं.
इस साल अब तक 92, 387 पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं.
10 उम्मीदवार ने जेंडर में अन्य कैटेगरी का चयन किया है.
जनरल कैटेगरी के 1,22,194 उम्मीदवार आवेदन कर चुके हैं.