scorecardresearch
 

दिल्ली यूनिवर्सिटी की चौथी लिस्ट जारी

दिल्ली यूनिवर्सिटी की चौथी कट ऑफ लिस्ट में कैंपस के कॉलेजों के ऑर्ट और कॉमर्स के कोर्सेज में 0.25 से 0.5 फीसदी और ऑफ कैंपस कॉलेजों में 0.75 से 2.फीसदी की कमी देखने के मिली है.

Advertisement
X
Students
Students

दिल्ली यूनिवर्सिटी की चौथी कट ऑफ लिस्ट जारी हो गई है. चौथी कट ऑफ में कैंपस के कॉलेजों के ऑर्ट और कॉमर्स के कोर्सेज में 0.25 से 0.5 फीसदी और ऑफ कैंपस कॉलेजों में 0.75 से 2.फीसदी की कमी देखने के मिली है.

Advertisement

आपको बता दें कि तीसरी कट ऑफ में कई कॉलेजों ने बीकॉम ऑनर्स के लिए एडमिशन बंद कर दिए थे. वहीं चौथी कट ऑफ लिस्ट में दिल्ली यूनिवर्सिटी के 8 कॉलेजों ने कॉमर्स के लिए एडमिशन दोबारा खोले हैं.

चौथी लिस्ट में बीकॉम ऑनर्स में 18 कॉलेज और श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स समेत 16 कॉलेजों में इकनॉमिक्स में एडमिशन का चांस है. नॉर्थ कैंपस के हिंदू कॉलेज, किरोड़ीमल और हंसराज कॉलेज में बीकॉम ऑनर्स के लिए सीटें हैं. हिंदू कॉलेज में कट ऑफ में 0.25 फीसदी की कमी आई है.

मिरांडा हाउस ने जहां पहली कट ऑफ लिस्ट में एडमशन बंद कर दिए थे वहीं चौथी कट ऑफ लिस्ट में राजनीतिक विज्ञान के लिए एडमिशन दोबारा खोले हैं. यही नहीं गार्गी और शहीद भगत सिंह दोनों कॉलेजों में बी कॉम की कट ऑफ 94.5 फीसदी और 95 फीसदी है. भगत सिंह कॉलेज ने तो 92.75 फीसदी कट ऑफ के साथ इंग्लिश में भी एडमिशन दोबारा खोले हैं. यही नहीं कमला नेहरू कॉलेज में मैथ्स और रामलाल आनंद कॉलेज में बीकॉम और बीकॉम ऑनर्स के लिए एडमिशन का चांस है.

Advertisement

बीए प्रोग्राम की बात की जाए तो मिरांडा हाउस और लेडी श्रीराम कॉलेज ने कट ऑफ में क्रमश: 1.5 फीसदी और 1.25 फीसदी की कमी की है.

Advertisement
Advertisement