दिल्ली यूनिवर्सिटी अब अपनी वेबसाइट पर पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेस टेस्ट की आंसर 'की' अपलोड करेगी. स्टूडेंट्स के लिए 48 घंटे तक आंसर-की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी.
स्टूडेंट्स आंसर-'की' से संबंधित शिकायत भी दर्ज करा सकेंगे. यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स को एक ई-मेल एड्रेस देगी, जिस पर स्टूडेंट्स अपनी शिकायत भेजेंगे. स्टूडेंट्स की शिकायत पर ध्यान देने के लिए एक समिति होगी, जो इससे संबंधित फैसले लेगी.
डीयू की एग्जामिनेशन ब्रांच ने एंट्रेस टेस्ट के लिए प्रोटोकॉल बनाया है, जिसे हर डिपार्टमेंट को फॉलो करना है. एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट आंसरी-'की' जारी करने के बाद ही जारी किया जाएगा. एग्जामिनेशन ब्रांच को बताना होगा कि उन्होंने स्टूडेंट्स की शिकायत पर कदम उठाया या नहीं.