scorecardresearch
 

दिल्ली यूनिवर्सिटी में इस साल 40 से ज्यादा कंपनियां करेंगी प्लेसमेंट

दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है. करीब 40 से ज्यादा कंपनियां प्लेसमेंट के लिए यूनिवर्सिटी में आ रही हैं. जाहिर है कि इस साल छात्रों को नौकरी के ज्‍यादा मौके मिलेंगे.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है. करीब 40 से ज्यादा कंपनियां प्लेसमेंट के लिए यूनिवर्सिटी में आ रही हैं. जाहिर है कि इस साल छात्रों को नौकरी के ज्‍यादा मौके मिलेंगे.

Advertisement

ये सारी कंपनियां ग्रेजुएशन, पीजी और रिसर्च के छात्रों को नौकरी देंगी. हाल ही में सेंट्रल प्लेसमेंट सेल में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. सेंट्रल प्लेसमेंट सेल (CPC) के अधिकारियों के मुताबिक इस साल पुरानी कंपनियों के साथ नई कंपनियां भी प्लेसमेंट के लिए आ रही हैं.

प्लेसमेंट की प्रक्रिया नंवबर में शुरू होगी. अधिकारी के मुताबिक विश्व की आर्थिक व्यवस्था स्थिर है इसलिए ज्यादा छात्रों का प्लेसमेंट हो सकता है. आने वाली कंपनियों में बैंकिंग, इंश्‍योरेंस, मार्केटिंग, हॉस्पिटैलटी और कॉल सेंटर शामिल हैं. एचसीएल और विप्रो जैसी अाईटी कंपनियां हर साल यहां से स्‍टूडेंट्स को रिक्रूट करती हैं.

छात्र CPC की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. समान्य जाति के छात्रों को रजिस्ट्रेशन के लिए 100 रुपये देने होंगे. वहीं फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर के छात्र बिना किसी शुल्क के इटर्नशिप के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

Advertisement

दिल्ली यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर लगातार प्लेसमेंट से जुड़े अपडेट दिए जा रहे हैं. वहीं यूनिवर्सिटी भी छात्रों को मेल भेजकर इसकी जानकारी देगी.

Advertisement
Advertisement