दिल्ली यूनिवर्सिटी के क्लस्टर इनोवेशन सेंटर (सीआईसी) में एडमिशन के लिए 29 जून से आवेदन शुरू होंगे. स्टूडेंट्स फॉर्म 28 जुलाई तक भर सकते हैं.
सीआईसी से आप दो ग्रेजुएट लेवल के कोर्सेज, बीटेक और बीए (ऑनर्स) ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस कर सकते हैं. सीआईसी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इनोवेशन सेंटर में एडमिशन लेने के लिए पहले डीयू के किसी कॉलेज में एडमिशन लेना होगा.
बीए (ऑनर्स) कोर्स के लिए डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में एडमिशन पाने वाले स्टूडेंट्स भी योग्य होंगे. इसके लिए 10-11 जून को ओपन डेज का आयोजन किया जा रहा है. फॉर्म सीआईसी की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।