दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी कोर्ट के लिए चुनावों की तारीख जारी कर दी है. DU द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यह चुनाव 22 अगस्त, 2014 को कराए जाएंगे.
चुनाव नॉर्थ कैंपस के न्यू कन्वेंशन हॉल, वाइस रीगल लॉज में कराने का फैसला लिया गया है.
आपको बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी कोर्ट एक वैधानिक बॉडी है, जिसके लिए चुनाव कराए जाते है. यह चुनाव कोषाध्यक्ष, फाइनेंस कमेटी, एग्जीक्यूटिव काउंसिल और अन्य विभाग के पदों के लिए कराया जाता है. कोषाध्यक्ष को पांच साल के कार्यकाल के लिए चुना जाता है.
चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 11 अगस्त है. चुनाव से तीन दिन पहले तक वैध उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी.
कार्यकाल:
कोषाध्यक्ष- इस पद के लिए पांच साल का कार्यकाल है.
फाइनेंस कमेटी- इस पद के लिए एक सदस्य चुना जाता है, जिसका कार्यकाल 3 साल का होता है.
एग्जीक्यूटिव काउंसिल- इस पद के लिए 3 सदस्यों को चुना जाता है, जिनका कार्यकाल तीन साल का होता है.
सात अन्य सदस्य- इसमें विभिन्न विभिन्न निभाग से 7 सदस्यों को चुना जाता है.