दिल्ली यूनिवर्सिटी ने हाल ही में सफल हुए स्टूडेंट्स को दीक्षांत समारोह से पहले डिग्री देने का की सुविधा पर मुहर लगा दी है. अब स्टूडेंट्स विदेश में पढ़ाई के लिए या किसी अन्य कारण के चलते यूनिवर्सिटी से डिग्री लेना चाहते हैं तो उन्हें वह मिल जाएगी.
कैसे मिलेगी डिग्री:
1. इसके लिए डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, वहां दिए गए फॉर्म को भरना होगा.
2. स्टूडेंट्स को अपनी फोटो अपलोड करनी होगी.
3. आखिरी साल की मार्कशीट की सेल्फ अटेस्ट कॉपी सबमिट करनी होगी.
4. अगर आप पीएचडी करने जा रहे हैं तो आपको अप्रूव लेटर की कॉपी सबमिट करनी होगी.
5. इसी के साथ 10 रुपये के स्टाम्प पेपर पर एफिडेविट बनवा लें.
6. इसके लिए आपको 500 रुपये फीस का पेमेंट ऑनलाइन करना होगा जो नॉन रिफंडेबल होगा.