दिल्ली यूनिवर्सिटी ने तीन और कटऑफ लिस्ट जारी करने का फैसला लिया है. यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में खाली पड़ी सीटों पर एडमिशन 14 अगस्त तक हो सकते हैं.
एक अंग्रेजी अखबार में उपी खबर के मुताबिक मंगलवार को एडमिशन समिति की बैठक स्थगित कर दी गई, लेकिन यूनिवर्सिटी ने फैसला किया है कि यूनिवर्सिटी फिलहाल खाली पड़ी सीटों के लिए तीन और कट ऑफ लिस्ट जारी करेगी.
यही नहीं यूनिवर्सिटी ने कॉलेजों से इस साल एडमिट किए स्टूडेंट्स की जानकारी देने को भी कहा है. यूनिवर्सिटी के अनुसार कॉलेजों को वेबसाइट पर स्टूडेंट्स से जुड़ी ओएमआर नंबर, बारहवीं के बेस्ट चार सब्जेक्ट्स के मार्क्स और कोर्स की जानकारी देने को कहा है