दिल्ली यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए 12वीं कट ऑफ सूची जारी कर दी है. इसके आधार पर 13 और 14 अगस्त को दाखिले होंगे. 12वीं कटऑफ के मुताबिक कॉलेजों में ज्यादातर प्रोग्राम में जनरल कोटे सीटें भर चुकी हैं.
इन कॉलेज में अब तक हैं सीटें खाली:
साउथ कैंपस के रामलाल आनंद कॉलेज में बीए ऑनर्स हिंदी पत्रकारिता में 75 फीसदी पर दाखिला मिल सकता है. हालांकि सीट रद्द होने की स्थिति में ही प्रवेश दिया जाएगा. इसी कॉलेज में बीकॉम में 91.5 फीसदी पर प्रवेश लिया जा सकता है. बीकॉम ऑनर्स में दाखिला रद्द होने पर ही प्रवेश दिया जाएगा.
श्री अरबिंदो कॉलेज में 74.50 फीसदी पर बीए प्रोग्राम में प्रवेश मिलेगा. केशव महाविद्यालय में बीएससी फिजिकल साइंस (कंप्यूटर साइंस) में 83.33 प्रतिशत पर सीट मिल जाएंगी.