scorecardresearch
 

DU ने जारी की दूसरी कट ऑफ, कुछ पाठ्यक्रमों में आंशिक गिरावट

दिल्ली विश्वविद्यालय ने महज 0.25 से एक प्रतिशत की गिरावट के साथ सोमवार देर रात अपनी दूसरी कटऑफ लिस्ट की घोषणा की.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दिल्ली विश्वविद्यालय ने महज 0.25 से एक प्रतिशत की गिरावट के साथ सोमवार देर रात अपनी दूसरी कटऑफ लिस्ट की घोषणा की.

Advertisement

दूसरी कटऑफ लिस्ट में भी श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) अपनी दूसरी ऊंची कटऑफ के साथ टॉप पर है. कॉलेज ने बीकॉम (ऑनर्स) में सामान्य श्रेणी के लिए दाखिला बंद कर दिया है. एसआरसीसी ने इकोनॉमिक्स ऑनर्स के लिए दूसरी कटऑफ 97.75 प्रतिशत निकाली है. इसमें पहली कटऑफ से सिर्फ 0.25 की गिरावट की गई है. पहली कटऑफ में इकोनॉमिक्स ऑनर्स 98.25 प्रतिशत थी.

वहीं विभिन्न कॉलेजों ने लोकप्रिय पाठ्यक्रमों यथा बीकॉम ऑनर्स और इकोनॉमिक्स ऑनर्स में विभिन्न श्रेणियों के लिए दाखिला बंद कर दिया है. कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज और इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमन, जिसने बीएससी कंप्यूटर साइंस (ऑनर्स) दाखिले के लिए पहले कट ऑफ में 100 प्रतिशत अंक निर्धारित किए थे उन्होंने दूसरे कटऑफ में इसमें संशोधन करते हुए क्रमश: 93-95.5 प्रतिशत और 95.5-100 प्रतिशत अंक निर्धारित किए हैं.

Advertisement

अन्य कॉलेज जिन्होंने बीकॉम ऑनर्स में सामान्य श्रेणी के लिए दाखिला बंद कर दिया है उसमें दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज, देशबंधु कॉलेज, दयाल सिंह कॉलेज, कालिंदी कॉलेज, मोती लाल नेहरू कॉलेज, पीजीडीएवी (इवनिंग) कॉलेज, शहीद भगत सिंह (इवनिंग), सत्यवती को एड और विवेकानंद कॉलेज शामिल हैं. मिरांडा हाउस ने भी अपने भूगोल, इतिहास और राजनीति विज्ञान ऑनर्स पाठ्यक्रमों के लिए दाखिला बंद कर दिया है. दूसरे कटऑफ लिस्ट में दाखिले 30 जून से शुरू होंगे और 2 जुलाई तक चलेंगे.

Advertisement
Advertisement