लगता है कपड़ों को लेकर शैक्षणिक संस्थान कुछ ज्यादा ही सचेत हो गए हैं और शायद यही वजह है कि IIT के बाद अब delhi university ने भी कपड़ों को लेकर students के लिए तुगलकी नोटिस जारी कर दिया है.
अब स्कूल में छात्र करेंगे कानूनी पढ़ाई
दिल्ली यूनिवर्सिटी के सोशल वर्क विभाग
(DSW) ने एक परिपत्र जारी कर छात्रावास के
कॉमन रूम में छात्रों को उचित परिधान पहनकर
आने को कहा है.
अब वास्तुशास्त्र में कोर्स कराएगा IIT खड़गपुर
परिपत्र के वायरल होने के बाद विभाग के
अधिकारियों ने कहा कि यह निर्देश केवल लड़कों के
लिए जारी किया गया है. यह नोटिस 27 अप्रैल को
विभाग ने लगाया था और यह सोशल मीडिया पर
वायरल हो गया.
IIT-K के प्रोफेसर का दावा, दो दशक बाद फरवरी में चलेगी लू...
यह घटना IIT delhi द्वारा छात्रावास में रहने वाली छात्राओं को अपने हाउस डे पर शरीर को पूरी तरह से ढकने वाली सभ्य पश्चिमी या भारतीय पोशाक पहनकर आने का निर्देश दिए जाने के एक सप्ताह बाद हुई है.