दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के साथ-साथ छात्र संघ चुनाव की तैयारियां भी हो रही हैं. डीयू छात्र संघ चुनाव के लिए इस बार प्रोफेसर डीएस रावत को मुख्य चुनाव अधिकारी बनाया गया है.
डीयू के वाइस चांसलर प्रो. दिनेश सिंह ने उन्हें इस पर नियुक्त किया है. रावत रसायन शास्त्र डिपार्टमेंट में प्रोफेसर हैं. वहीं, परीक्षा विभाग में विशेष कार्य अधिकारी सतीश कुमार को चीफ रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है.
इसके अलावा नॉन कॉलेजिएट वुमेंस एजुकेशन बोर्ड की निदेश अंजु गुप्ता को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है. आपको बता दें कि हर साल डीयू में छात्र संघ चुनाव कराए जाते हैं. यह चुनाव अगस्त महीने में आयोजित किया जाता है. डीयू में मुख्य रूप से एनएसयूआई, एबीवीपी और आईसा चुनाव में हिस्सा लेती हैं.