यूजीसी के नए नियमों के विरोध में डीयू के शिक्षक छात्रों की कॉपियां नहीं जांच रहे. इसलिए नतीजे जारी होने में देरी हो रही है. परीक्षा विभाग के सत्रों का कहना है कि 15 जुलाई तक परिणाम जारी हो सकता है.
विभाग के अधिकारी के मुताबिक 24 मई से आंसर शीट की जांच की प्रक्रिया शुरू होनी थी. मगर विरोध के कारण कुछ दिन पहले ही अंतिम वर्ष की कॉपी की जांच शुरू हो पाई. लिहाजा रिजल्ट आने में देरी होगी. 15 तक नतीजे जारी हो पाएंगे. अब डीयू छात्र संघ (डूसू) शिक्षकों के खिलाफ आ गया है.
परीक्षा विभाग ने पिछले साल जून माह में ही सभी कक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए थे. इसके साथ ही विभाग ने परीक्षा खत्म होने के ठीक 12 दिन बाद ही परिणाम घोषित करने का रिकॉर्ड भी कायम किया, लेकिन इस बार स्थिति खराब हो गई है. दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) का कहना है कि जब तक हमारी मांगों पर विचार नहीं किया जाता तब तक हम विरोध करते रहेंगे.