दिल्ली यूनिवर्सिटी ने चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) लागू करने की तैयारी कर ली है. गुरुवार को एग्जीक्यूटिव काउंसिल (ईसी) ने क्रेडिट सिस्टम को मंजूरी दे दी.
हालांकि ईसी की मीटिंग में 5 सदस्यों ने सीबीसीएस का विरोध किया. ईसी मेंबर डॉ. अजय भागी और आभा देव हबीब समेत पांच सदस्यों ने क्रेडिट सिस्टम के खिलाफ वोट दिया, लेकिन इसके बाद भी बहुमत से यह सिस्टम पास हो गया. अभी तक यह बात साफ नहीं हो पाई है कि चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम इसी साल से लागू होगा या अगले साल से.
इसके साथ ही ईसी ने नए डीयू के नए वीसी की नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. यूनिवर्सिटी की एग्जीक्यूटिव काउंसिल ने इसके लिए दो सदस्यों की एक समिति का गठन करने का फैसला किया है. पूर्व कैग विनोद राय और इसरो के पूर्व प्रमुख के. कस्तूरीरंगन को चयन समिति का सदस्य नामित किया गया है. डीयू के मौजूदा वीसी दिनेश सिंह का कार्यकाल इस साल अक्तूबर में खत्म हो रहा है
आपको बता दें कि यूजीसी ने देशभर की यूनिवर्सिटीज में यह सिस्टम लागू करने का निर्देश दिया था और ग्रेजुएशन लेवल पर लागू किए जाने वाले इस सिस्टम के लिए मॉडल सिलेबस भी जारी किया है.