दिल्ली विश्वविद्यालय के फॉरेन लैंग्वेज कोर्स बीए फ्रेंच, स्पेनिश, जर्मन और बीए इटालियन समेत तमाम कई कोर्स में सीटें खाली हैं. इसे देखते हुए दस कटऑफ जारी होगी.
सीटें न भरने के कारण आठवीं कटऑफ में 10 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है. विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया किग ग्रेजुएट लेवल के सभी कोर्स की सीटें खाली हैं. इसे देखते हुए दस कटऑफ जारी करने का फैसला किया गया है . न सिर्फ आरक्षित वर्ग बल्कि सामान्य वर्ग की सीटें भी खाली पड़ी हैं.
ऐसा पहली बार हुआ है कि दाखिले के अंतिम दौर में भी इन लोकप्रिय कोर्स की सीटें नहीं भरी हैं.