scorecardresearch
 

होली के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी तैयार

होली के हुडदंग से निपटने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. इसके लिए यूनिवर्सिटी ने गश्ती दल, पुलिस और डीटीसी अधिकारियों वाले नियतंत्रण कक्ष और अध्यापक-छात्र समितियों का गठन किया है.

Advertisement
X
Delhi University
Delhi University

होली के हुडदंग से निपटने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. इसके लिए यूनिवर्सिटी ने गश्ती दल, पुलिस और डीटीसी अधिकारियों वाले नियतंत्रण कक्ष और अध्यापक-छात्र समितियों का गठन किया है.

Advertisement

यूनिवर्सिटी ने सभी डिपार्टमेंट्स के प्रमुखों और प्रधानाध्यापकों को 13 सूत्री दिशानिर्देश जारी किए हैं. उसने कॉलेज और छात्रावासों में बाहरी लोगों को आने से रोकने के लिये स्टूडेंट्स, टीचर्स और अन्य कर्मचारियों की समितियां बनाने के निर्देश दिये हैं.

इन इंतजामें डीडीटी अधिकारियों और पुलिस की निगरानी में एक नियंत्रण कक्ष बनाना भी इसमें शामिल है. साथ ही नॉर्थ और साउथ कैम्पस में हेल्पलाइन होगी जिसकी कॉल नियंत्रण कक्ष को मिलेगी. विश्वविद्यालय के प्रोक्टर सतवंती कुमार ने प्रधानाध्यापकों को भेजे एक अधिकृत संदेश में कहा , ‘किसी शैक्षिक संस्थान में होली खेलने की इजाजत नहीं होगी और एंट्री पहचान पत्र दिखाकर संभव होगा.

इस अवधि में किसी स्टूडेंट्स को परेशान करने के मामले में सभी रैगिंग रोधी और छेडछाड रोधी प्रावधान लागू होंगे.’

डीटीसी ड्राइवरों को निर्देश दिया गया है कि अगर स्टूडेंट्स को कोई परेशान करता हो तो पास के थाने में बस ले जाएं. कुमार ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाने में पुलिस ने हमें हर तरह की मदद का भरोसा दिलाया है.
इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement