scorecardresearch
 

डीयू ने Delhi- NCR से बाहर के स्टूडेंट को दिया ट्रायल का ये एक और मौका

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी (ईसीए) वर्ग के तहत होने वाले दाखिले के प्रारंभिक ट्रायल के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. तमाम एक्टिविटी में 25 जून से ट्रायल शुरू होकर 5 जुलाई तक जारी रहेंगे. सभी ट्रायल सुबह 9 बजे से शुरू होंगे और रविवार को भी जारी रहेंगे. सोमवार को जारी नोटिस में दिल्ली एनसीआर के बाहर के स्टूडेंट्स के लिए ये हैं निर्देश.

Advertisement
X
DU Admission 2019: प्रतीकात्मक फोटो
DU Admission 2019: प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी (ईसीए) वर्ग के तहत होने वाले दाखिले के प्रारंभिक ट्रायल के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. तमाम एक्टिविटी में 25 जून से ट्रायल शुरू होकर 5 जुलाई तक जारी रहेंगे. सभी ट्रायल सुबह 9 बजे से शुरू होंगे और रविवार को भी जारी रहेंगे. सोमवार को जारी नोटिस में दिल्ली एनसीआर के बाहर के स्टूडेंट्स के लिए ये हैं निर्देश.

27 जून को रजिस्ट्रेशन डेस्क पर पहुंचें

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटी (ईसीए) वर्ग के तहत होने वाले दाखिले के प्रारंभिक ट्रायल के कार्यक्रम की घोषणा की है. इसमें विभिन्न एक्टिविटी में 25 जून से ट्रायल शुरू होंगे ये 5 जुलाई तक जारी रहेंगे.

जारी किया जरूरी नोटिस

सोमवार को डीयू ने दाखिला पोर्टल में एक अहम नोटिस जारी किया है. इसमें डीयू ने दिल्ली एनसीआर के बाहर से आवेदन करने वाले छात्रों से कहा है कि अगर उन्होंने ईसीए ट्रायल के लिए आवेदन किया है तो यह ध्यान रखें कि ईसीए कि ट्रायल 25 जून और 26 जून के दिन होने जा रहे हैं. लेकिन देखने में आया है कि कई बार स्टूडेंट किसी कारण से पहले से तय दोनों दिनों पर ट्रायल की जगह और समय पर नहीं पहुंच पाते हैं. ऐसे में डीयू ने उन्हें अलग से सुविधा दी है. इस सुविधा के अनुसार वह 27 जून के दिन रजिस्ट्रेशन डेस्क पर पहुंचकर ईसीए के चुनिंदा गतिविधियों के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. यह सुविधा सिर्फ एनसीआर से बाहर के छात्रों के लिए 25 और 26 जून को होने वाले ट्रायल के लिए ही दी गई है. 

Advertisement

यहां देखें डीयू का नोटिस http://www.du.ac.in/adm2019/pdf/24062019-ECA_Preliminary_Trials_2019_-_IMPORTANT_INSTRUCTIONS_TO_CANDIDATES.pdf

25 जून और 26 जून को भारतीय शास्त्रीय नृत्य, वेस्टर्न डांस, डिबेट जैसी ईसीए की गतिविधियों के प्रारंभिक ट्रायल होने है. डीयू के दाखिला पोर्टल में जाकर छात्र अन्य जानकारी के बारे में जान सकते हैं.

इस दिन से होंगे ट्रायल, पूरी जानकारी इस लिंक में पढें

https://aajtak.intoday.in/gallery/du-sports-and-eca-trial-will-start-from-25-june-know-dates-1-35180.html

Advertisement
Advertisement