scorecardresearch
 

DU ने जारी की एडमिशन गाइडलाइंस

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी (डीयू) ने मंगलवार को एडमिशन गाइडलाइंस भी जारी कर दी हैं. डीयू ने लॉटरी के जरिये एडमिशन वाला एसआरसीसी का सुझाव खारिज कर दिया है. दाखिला प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए मॉनीटरिंग टीम बनाई गई है.

Advertisement
X
दिल्‍ली यूनिवर्सिटी
दिल्‍ली यूनिवर्सिटी

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी (डीयू) ने मंगलवार को एडमिशन गाइडलाइंस भी जारी कर दी हैं. डीयू ने लॉटरी के जरिये एडमिशन वाला एसआरसीसी का सुझाव खारिज कर दिया है. दाखिला प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए मॉनीटरिंग टीम बनाई गई है.

Advertisement

इसके अलावा इस बार डीयू स्पेशल एडमिशन एसिस्टेंस और मॉनिटरिंग टीम बनाई जायेंगी, जो तमाम कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया पर नजर रखेगी. साथ ही इस बार से डीयू के तमाम कॉलेजों में इंग्लिश ऑनर्स के एडमिशन कट-ऑफ के आधार पर होंगे. इससे पहले डीयू के 22 कॉलेजों में इंग्लिश ऑनर्स के एडमिशन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होते थे.

उधर, डीयू ओपन डेज सत्र के दूसरे दिन भी छात्रों और अभिभावकों की ऐसी भीड़ उमड़ी कि हॉल में लोगों के खड़े होने तक की जगह नहीं बची. छात्रों और अभिभावकों को बाहर खड़े होकर ही अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा. अनुमान के मुताबिक दूसरे दिन 2000 से ज्यादा छात्रों ने प्रोग्राम में शिरकत की. 4 साल के डिग्री कोर्स में छात्रों के उत्‍साह को देखकर डीयू प्रशासन बहुत खुश है.

Advertisement

ओपन सेशन में अधिकांश छात्रों ने डीयू के 4 साल के ग्रेजुएशन कोर्स के बारे में पूछा. अभिभावकों और छात्रों में 4 साल के कोर्स को लेकर थोड़ी दुविधा भी बनी हुई है. अनुमान के मुताबिक 2000 से ज्यादा छात्रों और अभिभावकों ने एडमिशन प्रक्रिया की जानकारी ली.

Advertisement
Advertisement