दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जीसस एंड मैरी कॉलेज में एडमिशन प्रोसेस में आवेदन से संबंधित बदलाव किए गए हैं.
इस साल स्टूडेंट्स एक फॉर्म से अधिकतम तीन कोर्स में ही आवेदन कर सकते हैं. अगर कोई स्टूडेंट्स तीन से अधिक कोर्स चुनता है तो उस फॉर्म को रद्द कर दिया जाएगा.
आपको बता दें कि सेंट स्टीफंस और जीसस एंड मैरी कॉलेज दोनों ही यूनिवर्सिटी से अलग होकर अपना एडमिशन प्रोसेस चलाते हैं. इन दोनों कॉलेजों में एडमिशन प्रोसेस 15 जून तक चलेगा. सेंट स्टीफंस में एडमिशन 12वीं के अंकों के अलावा इंटरव्यू और लिखित परीक्षा के आधार पर दिया जाएगा.
जीसस एंड मैरी में अन्य कॉलेजों की तरह ही कट ऑफ जारी किए जाएंगे. कॉलेज अपनी कटऑफ लिस्ट अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी करेगी, जिसके हिसाब से स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा .