scorecardresearch
 

DU में इस साल से शुरू हो सकते हैं कई नए कोर्स...

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी में इस साल से कई नए कोर्स आरंभ होने जा रहे हैं. आप भी जानिए क्‍या हैं ये...

Advertisement
X
DU
DU

Advertisement

दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय इस साल से कई नए कोर्स आरंभ करने जा रहा है. जिनके लिए इसी साल से आवेदन भी किए जा सकेंगे. खबरों के अनुसार, यूनिवर्सिटी इस साल 63 कॉलेजों में नए कोर्स आरंभ करेगी.

इस आशय में प्रपोजल को एग्जिक्‍यूटिव काउंसिल ने पास कर दिया है, जिसके बाद सेंट स्‍टीफन कॉलेज और गार्गी कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस और इकनॉमिक्‍स में ऑनर्स कार्सेज शुरू किए जाने का रास्‍ता साफ हो गया है.

DU शुरू कर सकता है 11 नये अंडरग्रेजुएट कोर्स

हालांकि इन कोर्सेज के लिए फंडिंग एजेंसी के तौर पर दिल्‍ली सरकार और यूजीसी की स्‍वीकृति लेनी बाकी है, पर विशेषज्ञ मान रहे हैं कि इस अकादमिक सत्र से पहले ये अनुमति मिल जाएगी.

यहां शुरू होंगे ये कोर्स
-पॉलिटिकल साइंस (ऑनर्स) की शुरुआत न केवल सेंट स्‍टीफन कॉलेज बल्कि स्‍वामी श्रद्धानंद और भगिनी निवेदिता कॉलेज में भी की जाएगी.
-इसके अलावा इकनॉमिक्‍स (ऑनर्स) की पढ़ाई भारती कॉलेज, भीम राव अंबेडकर कॉलेज, रामानुजन कॉलेज, श्री गुरू नानक देव खालसा कॉलेज, श्री अरबिंदो ईवनिंग कॉलेज में भी होगी.

Advertisement

न्‍यूट्रिशन साइंस पढ़ाने वाले 10 टॉप इंस्‍टीट्यूट

-केमिस्‍ट्री, जूलॉजी और बोटनी में ऑनर्स डिग्री भास्‍कराचार्य कॉलेज ऑफ एप्‍लाइड साइंस में शुरू की जाएगी.
-शहीद राजगुरू कॉलेज ऑफ एप्‍लाइड साइंस फॉर वुमेन में माइक्रोबॉयलोजी एंड बायोकेमिस्‍ट्री में बैचलर डिग्री विद ऑनर्स किया जा सकेगा.
-आत्‍मा राम सनातन धर्म कॉलेज में जूलॉजी और बोटनी में ऑनर्स किया जा सकेगा.

Advertisement
Advertisement