डीयू ने एमफिल और पीएचडी के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं. इसके अलावा ऐसे सात ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए भी आवेदन शुरू हो गए हैं, जिनके दाखिले प्रवेश परीक्षा के आधार पर होते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मई है.
डीयू के प्रबंधन कोर्स बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (बीएमएस), बीए बिजनेस इकोनॉमिक्स (ऑनर्स) और बीबीए (एफआईए), सीआईसी के बीए ऑनर्स (ह्युमैनिटिस एंड सोशल साइंसेज) और बीटेक (इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैथमेटिकल इनोवेशनंस), बैचलर ऑफ अलिमेंट्री एजुकेशन (बीएलएड) और बीएससी (शारीरिक शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा और खेल) पाठय़क्रमों में दाखिले प्रवेश परीक्षा के आधार पर होते हैं.
इसके अलावा इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज के बीए (ऑनर्स) मल्टीमीडिया एंड मास कम्युनिकेशंस में भी प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिला मिलता है.