दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स को अब कुलपति के ऑफिस में काम करने का और नीति बनाने और यूनिवर्सिटी से जुड़े दूसरे एडमिनिस्ट्रेटिव काम करने का मौका मिलेगा.
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स से वीसी ऑफिस में चार सप्ताह की इंटर्नशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पहले चरण में यूनिवर्सिटी को 50 पदों के लिए 5000 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसके बाद बड़ी संख्या में आवेदनों की छंटनी के लिए चयन प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए गए हैं.
डीयू के छात्र कल्याण के लिए संयुक्त डीन मलय नीरव ने कहा, ‘हमने डीयू में कई कोर्सेज में पढ़ाई कर रहे और दूसरे-चौथे सेमिस्टर के स्टूडेंट्स से आवेदन आमंत्रित किए हैं. चयनित 50 छात्र सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक यूनिवर्सिटी से जुड़ी अनेक परियोजनाओं पर कुलपति कार्यालय के अधिकारियों के साथ काम करेंगे.'
- इनपुट भाषा