दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए ऑफलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं. इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से पहले ही दो लाख सत्रह हजार उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.
डीयू के प्रवक्ता और छात्र कल्याण संकाय के संयुक्त डीन मलय नीरव ने कहा कि सभी केंद्रों को फॉर्म की ब्रिकी और आवेदन स्वीकार करने के लिए कम से कम चार खिड़की स्थापित करने का निर्देश दिया गया है. अगर ज्यादा भीड़ हुई तो अधिक खिड़की भी खोली जा सकती हैं. उन्होंने कहा कि फॉर्म भरने में स्टूडेंट्स की शंकाओं के समाधान के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं.
उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर केस्टूडेंट्स की सुविधा के लिए विशेष डेस्क स्थापित किए गए हैं. ऑफलाइन माध्यम से 8 केंद्रों पर फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे, जिनमें ये कॉलेज शामिल हैं.
1. राजधानी कॉलेज, राजौरी गार्डन
2. आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज, रमेश नगर, मेट्रो स्टेशन
3. पीजीडीएवी, लाजपत नगर
4. गार्गी कॉलेज, कैलाश कॉलोनी
5. श्याम लाल कॉलेज, शाहदरा
6. महाराजा अग्रसेन कॉलेज मयूर विहार
7. श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज, डीयू
8.दयाल सिंह कॉलेज, जोर बाग