अगर आप दिल्ली यूनिवर्सिटी के पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम में एडमिशन लेना चाहते हैं और दिल्ली के बाहर रहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दिल्ली यूनिवर्सिटी में पोस्ट
ग्रेजुएशन प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन के साथ-साथ अब परीक्षा भी ऑनलाइन ही होगी.इसके लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के अलावा देश के अलग-अलग 15 शहरों में
केंद्र बनाए गए हैं.
नर्सरी एडमिशन: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में आज ड्रॉ
हालांकि दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा खुद लेती है, पर इस बाद यह जिम्मेदारी एक निजी संस्था को सौंप दी गई है. इसके लिए बकायदा टेंडर जारी किया गया था.
20,000 बल्ब वाले एफिल टावर को पेंट करने में लगता 60 टन पेंट
एक अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा टेंडर दिया जाना और निजी संस्था द्वारा ऑनलाइन परीक्षा को आयोजित करने का फैसला हालांकि यूनिवर्सिटी के छात्र संघ को पसंद नहीं आ रहा है
और इसका पूरजोर विरोध भी हो रहा है.
World Theatre Day: आज भी दिल्ली की हवाओं में 'सांस' लेता है थिएटर
दरअसल, छात्र संघ का कहना है कि यहां दूरदराज से गरीब छात्र भी पढ़ने आते हैं, जोकि इस प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे. देश में अभी ऐसे कई गांव हैं, जहां बिजली नहीं है, ऐसे में कंप्यूटर पर छात्र प्रवेश परीक्षा कैसे देंगे.