scorecardresearch
 

DU में LLB की सीटें घटाने पर HC ने जारी किया यूनिवर्सिटी को नोटिस

डीयू में एलएलबी की सीटें घटाने पर यूनिवर्सिटी, केंद्र सरकार और बार काउंसिल को हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है.

Advertisement
X
Represenataional image
Represenataional image

Advertisement

दिल्ली यूनिवर्सिटी मे एलएलबी की सीटों को कम करने के ख़िलाफ़ लगाई गई याचिका पर हाईकोर्ट ने बार काउंसिल, केंद्र सरकार और दिल्ली यूनिवर्सिटी को नोटिस जारी किया है. हाइकोर्ट 5 जून को मामले में दोबारा सुनवाई करेगा.

दरअसल, दिल्ली यूनिवर्सिटी में एलएलबी की 2,310 सीटों को घटाकर 1,440 कर दिया गया था. याचिका में इस निर्णय को इस आधार पर चुनौती दी गयी है कि इसमें सिर्फ छात्रों का नुकसान हो रहा है.

7 जून से एलएलबी के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरु हो रही है और इस बार दिल्ली यूनिवर्सिटी सिर्फ 1,440 छात्रों को ही प्रवेश दे रही है. ऐसे में 5 जून को हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई बेहद अहम होगी.

दरअसल, पिछले साल बार कांउसिल के निर्देश पर दिल्ली यूनिवर्सिटी ने इन सीटों को घटाया है. इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी में एलएलबी की इवनिंग क्लासेज को खत्म कर दिया गया है, क्योंकि डीयू को बार काउसिल ने एक लॉ सेंटर में 480 छात्रों को एडमिशन देने की इजाजत दी है. हालांकि, डीयू के पास तीन लॉ सेंटर हैं. लिहाजा कुल सीट 1,440 होंगी जो इस सत्र से लॉ सेटर में छात्रों के एडमिशन के लिए होंगी.

Advertisement

पिछले साल कुछ लॉ स्टूडेंन्स ने ही हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में जितने छात्रों को लॉ कोर्स में एडमिशन दिया जाता है, उनके लिए जरुरी इंनफ्रास्ट्रचर और साधन डीयू के पास उपलब्ध नहीं हैं. ये यूजीसी और बार काउसिंल की दिशानिर्देशों का उल्‍लंघन है.

कोर्ट ने इस याचिका को सुनने के बाद बार काउंसिल को यूनिवर्सिटी के लॉ फैक्लटी का इंस्पेक्शन करने का आदेश दिया था, जिसके बाद एलएलबी की सीटों को बार काउसिंल ने घटा दिया है.

Advertisement
Advertisement