scorecardresearch
 

फेल छात्रों के लिए DU ने दी ढील

दिल्ली विश्वविद्यालय के तीन वर्षीय पाठ्यक्रम के पहले और दूसरे वर्ष के विद्यार्थियों को पिछले किसी भी सत्र की परीक्षा में फेल होने के बावजूद विश्वविद्यालय ने उन्हें अगले एकेडमिक सेशन में क्‍लास करने की अनुमति दे दी है.

Advertisement
X
दिल्ली विश्वविद्यालय
दिल्ली विश्वविद्यालय

दिल्ली विश्वविद्यालय के तीन वर्षीय पाठ्यक्रम के पहले और दूसरे वर्ष के विद्यार्थियों को पिछले किसी भी सत्र की परीक्षा में फेल होने के बावजूद विश्वविद्यालय ने उन्हें अगले एकेडमिक सेशन में क्‍लास करने की अनुमति दे दी है.

Advertisement

यह जानकारी रविवार को विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने दी. छात्र कल्याण के डीन जे. एम. खुराना ने कहा कि विश्वविद्यालय के इस निर्णय से विद्यार्थियों को असफल रहे पिछले सत्र की परीक्षाओं में फिर से शामिल होने का अवसर मिलेगा. साथ ही निर्धारित तीन वर्षों में ही पाठ्यक्रम को पूरा करने में मदद मिलेगी.

खुराना ने बताया कि विद्यार्थी पिछले सत्र की जिन परीक्षाओं में फेल हो गए, उसकी परीक्षा में नए विद्यार्थियों के साथ उन्हें शामिल होना पड़ेगा. विश्वविद्यालय ने इसकी सूचना शनिवार को देर शाम जारी की.

विश्वविद्यालय द्वारा जारी बयान में विश्वविद्यालय के उप रजिस्ट्रार (एकेडमिक) राम दत्त ने कहा, 'विश्वविद्यालय का यह निर्णय पूरी तरह अस्थायी है तथा विद्यार्थी अपने मौजूदा सत्र की परीक्षाओं के साथ ही पिछले सत्र की असफल परीक्षाएं भी दे सकेंगे.'

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संगठन (डूसू) द्वारा तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में पढ़ रहे विद्यार्थियों के हितों की रक्षा के लिए किए गए निवेदन पर विश्वविद्यालय ने यह निर्णय लिया है. विद्यार्थियों ने भी विश्वविद्यालय के इस निर्णय पर खुशी जाहिर की और इसका स्वागत किया है.

Advertisement
Advertisement