डीयू में दूसरी कट-ऑफ से निराश छात्रों के लिए तीसरी कट-ऑफ बड़ी राहत लेकर आई है. सबसे ज्यादा गिरावट महाराजा अग्रसेन कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस में 6 पर्सेंट की रही. पॉपुलर कोर्सेस के लिए कैंपस कॉलेजों समेत तकरीबन आधे कॉलेजों में विकल्प अभी भी खुले हैं.
तीसरे कट-ऑफ की पूरी लिस्ट देखें.
मामूली गिरावट के साथ कॉमर्स के लिए करीब 30 कॉलेजों में तीसरी कट-ऑफ जारी की गई हैं. कॉमर्स के लिए हंसराज में 96.5-98 पर्सेंट, हिंदू में 96.25-99.25, आईपी कॉलेज में 95.25, रामजस में 95.75-97.75 पर्सेंट और शहीद भगत सिंह कॉलेज में 94.25-97.25 पर्सेंट पर छात्र दाखिला ले सकेंगे, जबकि कॉमर्स के लिए एसआरसीसी समेत 22 से ज्यादा कॉलेजों में दरवाजे बंद हो चुके हैं.
वहीं इकॉनोमिक्स ऑनर्स के लिए भी 30 से ज्यादा कॉलेजों के दरवाजे अभी खुले हैं. इकॉनोमिक्स में एडमिशन के लिए छात्रों को हंसराज, एलएसआर और हिंदू कॉलेज में 96.50 पर्सेंट, किरोड़ीमल में 94.5-97.74, मिरांडा में 95.75-96.25, रामजस में 93.25-96.25 और वेंकटेश्वर में 89.25 पर्सेंट अंकों की जरूरत होगी. हालांकि इकॉनोमिक्स ऑनर्स के लिए 17 कॉलेजों में एडमिशन बंद हो चुके हैं. इंग्लिश के लिए 25 कॉलेजों में एडमिशन की संभावना अभी भी बाकी हैं. पिछली बार इंग्लिश के लिए हाउस फुल होने वाले रामजस कॉलेज में एक बार फिर इंग्लिश के लिए 91-97 पर्सेंट कट-ऑफ जारी की गई हैं. इसके अलावा वेंकटेश्वर में 90-96 पर्सेंट, मिरांडा में 94-97.5 पर्सेंट, किरोड़ीमल में 91-95.99, एलएसआऱ में 95 पर्सेंट, हंसराज में 93-96 पर्सेंट और हिंदू कॉलेज में 93.5-94.5 पर्सेंट कट-ऑफ पर एडमिशन होगा.
जे एम खुराना, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर ने कहा, 'अभी चौथी, पांचवी कट-ऑफ आयेगी.' साइंस और बीटेक कोर्सेस में एडमिशन के रास्ते अभी खुले हैं. हालांकि तीसरी कट-ऑफ में साइंस कोर्सेस के लिए 2 फीसदी तक की गिरावट आई है. फिजिक्स ऑनर्स के लिए किरोड़ीमल, रामजस और वेंकटेश्वर कॉलेज समेत करीब 8 कॉलेजों में एडमिशन के विकल्प अभी खुले हैं, जबकि श्यामलाल और शिवाजी समेत 13 कॉलेजों में फिजिक्स ऑनर्स के एडमिशन बंद हो चुके हैं. वहीं केमिस्ट्री ऑनर्स के लिए हंसराज, हिंदू और किरोड़ीमल कॉलेज समेत भी आधे से ज्यादा कॉलेजों में दाखिले की दौड़ अभी जारी है. वहीं बी-टेक कोर्सेस के लिए या तो कॉलेजों में हाउस फुल हो चुका है या फिर जहां विकल्प खुले भी हैं वहां कटऑफ अभी भी आसमान छू रही हैं.
तीसरी कट-ऑफ के आधार पर एडमिशन गुरुवार से ही शुरू हो जायेंगे, जिन छात्रों को तीसरी कट-ऑफ में भी राहत नहीं मिली है. उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. जानकारों के मुताबिक चौथी कट-ऑफ के आसार अभी बाकी हैं.