दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कॉलेजों में होने वाले सेमेस्टर और एनुअल एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है. ये एग्जाम 7 मई से शुरू होंगे.
जो स्टूडेंट्स दिल्ली यूनिवर्सिटी से रेग्यूलर कोर्स कर रहे हैं, उनके एग्जाम 5 जून को खत्म हो जाएंगे. वहीं, एसओएल (स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग) स्टूडेंट्स के एग्जाम मई के तीसरे सप्ताह में खत्म होंगे.
स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर डेटशीट देख सकते हैं. अगर स्टूडेंट्स को डेटशीट से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वे एग्जामिनेशन ब्रांच से संपर्क कर सकते हैं.