दिल्ली यूनिवर्सिटी की सातवीं कट ऑफ जारी हो चुकी है फिलहाल बीकॉम ऑनर्स में 14 कॉलेज और बीकॉम प्रोग्राम में 10 कॉलेजों में एडमिशन खुला है.
बीकॉम ऑनर्स के लिए स्टूडेंट्स के पास रामलाल आनंद कॉलेज, लक्ष्मीबाई कॉलेज, आईपी कॉलेज, दौलतराम कॉलेज, जाकिर हुसैन कॉलेज समेत कई कॉलेजों में एडमिशन का मौका है. वहीं बीकॉम प्रोग्राम में लक्ष्मीबाई कॉलेज, पीजीडीएवी ईवनिंग कॉलेज, रामलाल आनंद कॉलेज, श्यामलाल ईवनिंग कॉलेज और जाकिर हुसैन कॉलेज में एडमिशन फिलहाल खुले हैं.
कॉलेजों के कुछ कोर्स में सामान्य से लेकर आरक्षित श्रेणी की सीटें अभी भी खाली पड़ी हैं. आपको बता दें कि यूनिवर्सिटी में इस बार एडमिशन 14 अगस्त तक होने हैं. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 27 जुलाई तक कॉलेजों से खाली पड़ी सीटों के बारे में जानकारी मांगी है. इसके बाद आगे की कटऑफ जारी करने के बारे में फैसला किया जाएगा.