दिल्ली यूनिवर्सिटी की छठी कटऑफ लिस्ट जारी हो गई है. वहीं दिल्ली यूनिवर्सिटी का नया सेशन सोमवार से शुरू हो रहा है. स्टूडेंट्स के पास छठी कटऑफ के बाद भी कुछ कोर्सों में एडमिशन का मौका है.
स्टूडेंट्स के पास 10 कॉलेजों में बीकॉम (ऑनर्स), और 11 कॉलेजों में बीकॉम (प्रोग्राम) के एडमिशन खुले हैं. छठी कटऑफ के एडमिशन 22 जुलाई तक होंगे. बीकॉम (ऑनर्स) के लिए रामजस कॉलेज, दौलतराम कॉलेज, एसजीटीबी खालसा, आत्माराम सनातन कॉलेज, कालिंदी कॉलेज, मोती लाल कॉलेज और पीजीडीएवी में एडमिशन का मौका है.
वहीं किरोड़ीमल और कमला नेहरू कॉलेज में बीकॉम प्रोग्राम के लिए ऑप्शन है. यही नहीं इकनॉमिक्स, इंग्लिश, मैथ्स, राजनीति विज्ञान और हिस्ट्री के लिए कई कॉलेजों में एडमिशन खुले हैं.
कई कॉलेजों ने स्टूडेंट्स के लिए पहले दिन ऑरिएंटेशन प्रोग्राम रोक दिए हैं., वहीं कुछ कॉलेज पहले ही ऑरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित चुके हैं.