दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स कोटे के तहत एडमिशन देने के नियमों में बदलाव किए गए हैं. स्पोर्ट्स कोटे के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन होगा. स्टूडेंट्स 28 मई से 15 जून तक आवेदन कर सकते हैं.
स्पोर्ट्स एडमिशन गाइडलांइस में कहा गया है कि इस बार फिटनेस टेस्ट और ट्रायल टेस्ट होगा. इस टेस्ट में पास हुए स्टूडेंट्स की लिस्ट तीन दिन तक कॉलेज अपने वेबसाइट पर रखेगी. उस लिस्ट में स्टूडेंट्स से संबंधित सारी जानकारी दी जाएगी. इस लिस्ट से संबंधित स्टूडेंट्स के पास कोई समस्या हो तो वे कॉलेज की ग्रीवांस कमिटी से संपर्क कर सकते हैं.
एडमिशन शेड्यूल:
स्पोर्ट्स कोटा के लिए एडमिशन 28 मई से शुरू होगा. आवेदन की प्रक्रिया 28 जून तक चलेगा. एडमिशन के इच्छुक स्टूडेंस का फिटनेस टेस्ट यूनिवर्सिटी के पोलो ग्राउंड में होगी. टेस्ट 18, 19, 20 जून को कंडक्ट किए जाएंगे. 22 जून को फिटनेस टेस्ट का रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.